महाराजगंज: नीमटीकर के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने आगे चल रहे डम्पर में पीछे से मारी जोरदार टक्कर, धुआँ उठा, मची अफरा-तफरी
15 जनवरी बृहस्पतिवार रात्रि 10:00 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार ट्रक आगे चल रहे डंपर में टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक के चालक और परिचालक दोनों बुरी तरह केबिन में फंस गए। टक्कर के बाद ट्रक से धुएं का अचानक गुब्बार उठने लगा। ग्रामीणों की सूझबूझ से धुएं पर काबू पाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।