जवाली: सिदपुरघाड़ के पत्रकार की दिवंगत पत्नी को सैंकड़ों नम आंखों ने दी विदाई, पूर्व विधायक व पूर्व प्रत्याशी भी हुए शामिल
Jawali, Kangra | Nov 30, 2025 जवाली के सिदपुरघाड़ के पत्रकार चैन सिंह गुलेरिया की पत्नी रिटा देवी का बीती रात निधन हो गया था. जिसका रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया इस दोरान करीब एक बजे पत्रकार चैन सिंह गुलेरिया ने बताया उनकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. जिनका उपचार बिलासपुर स्थित एम्स में करबाया गया था.. बताया बीते घर में तीन बार उसे अटैक आया.