आरा सासाराम स्टेट हाइवे पर गड़हनी साहिला के पास बना सिंगल पुल पर आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जब रोड को चौड़ीकरण किया गया था उस समय पुल को चौड़ा नहीं किया गया था ,ये पुल अंग्रेजो का ही बनाया हुआ है। गड़हनी ने राजद नेता ने शाहाबाद पथ प्रमंडल से पुल को जल्द चौड़ीकरण करने की मांग किया है नहीं तो किसी दिन बड़ी हादसा हो सकती है