बीकानेर: घड़सीसर के दुकानदार ने दिखाई ईमानदारी, लौटाया रुपए से भरा पर्स
घड़सीसर रोड पर एक दुकानदार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रुपए से भरा पर्स उसके असली मालिक को लौटाया। श्री रामा मिष्ठान भंडार गोगागेट के संचालक राजाराम माली के पुत्र विनोद कुमार माली को मंगलवार शाम रास्ते में पर्स मिला। पर्स में नगदी, तीन एटीएम कार्ड, चांदी की मूर्ति और गाड़ी की आरसी थी। विनोद ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से मालिक का पता लगाकर पर्स गंगाशाहर