कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला डॉक्टर ने साथी डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि, शादी का झांसा देकर साथी डॉक्टर ने उसका रेप किया। विवाह की बात कहने पर मारपीट भी की है।इंस्पेक्टर चकेरी ने मंगलवार 10 बजे बताया कि पीड़िता की तहरीर मिली है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी डॉक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। घटना की सत्यता पर कार्रवाई की जाएगी।