रामनगर: लालपुर करौता गांव में 3 वर्षीय बच्ची रास्ता भटककर पहुंची, डायल 112 पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया
लालपुर करौता गांव में 3 वर्षीय बच्ची रास्ता भटक कर पहुंची। स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दिया। डायल 112 पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से व अन्य माध्यमों से बच्ची के परिजनों का पता लगाया। बच्ची को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा किया है। आज शुक्रवार की दोपहर करीब 2:00 बजे की घटना है।