आज शुक्रवार को दोपहर करीब 3:00 बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पोता अजीज ने बताया है। कि उनकी दादी निवासी लाबेदपुर थाना क्षेत्र पढुआ की निवास नहीं थी जो बीते दिवस अपनी पुत्री के घर कफारा गई थी।जहां से घर वापस आते समय कफारा चौराहे के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसस मृतका गंभीर रूप से घायल हो गई थी।जहां इलाज के दौरान उनकी आज मौत हो गई।