ओरमांझी प्रखंड में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे खिजरी विधायक राजेश कच्छप की अनुशंसा पर कल्याण विभाग से स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस दौरान खिजरी विधायक राजेश कच्छप की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी रिया तिर्की सदमा, चन्द्रा और मधुकमा गांव में सरना स्थल की पक्की घेराबंदी तथा सदमा जरा में मुख्य पथ पर पुरानी पुलिया के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया।