झरिया/जोरापोखर/सिंदरी: झरिया: स्कूटी चालक असंतुलित होकर गंभीर रूप से घायल
झरिया के धर्मशाला रोड मातृ सदन के पास एक स्कूटी चालक युवक अपने घर से अपनी दुकान जा रहा था, तभी स्कूटी असंतुलित हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में उसके पांव और हाथ में गंभीर चोटें लगी हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना को देखा और तुरंत उसे उठाकर स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी इलाज की जा रही है , इस घटना से लोगों की भीड़ जमा हो गई।