धरियावद: BAP पार्टी ब्लॉक धरियावद ने MLA जयकृष्ण पटेल पर ACB की दर्ज FIR निरस्त करने और रिश्वत कांड की निष्पक्ष जांच की मांग की
BAP जिला प्रतापगढ़ के ब्लॉक धरियावद में शुक्रवार को विधायक जयकृष्ण पटेल पर एसीबी द्वारा दर्ज FIR निरस्त करने एवं रिश्वत कांड षड्यन्त्र की निष्पक्ष जांच करने व परिवादी की कम्पनी के अवैध कार्यों की जांच के सम्बंध व प्रकरण में निष्पक्ष जांच की कार्रवाई की मांग को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल मीणा के नेतृव में कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया।