रविवार सिराथू इलाके के कोखराज थाने के सामने तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारी फिर रौंद डाला।प्रतापगढ़ जिले के 60 वर्षीय हरिश्चंद्र की मौत हो गई।घटना में उनके साथी बुधराम और बाबूलाल घायल हुए जिन्हें अस्पताल भेजा गया।ये लोग कोखराज के सत्संग भवन जा रहे थे।ट्रेलर को चालक समेत पुलिस ने पकड़ा है।मृतक के परिजनों को सूचना देकर पुलिस जांच में जुटी।