सीतापुर: गुरपालिया गांव का 15 वर्षीय निहाल सिधौली स्टेशन से लापता, पुलिस से की गई शिकायत पर नहीं चल सका निहाल का पता
थाना खैराबाद क्षेत्र के गुरपालिया गांव का रहने वाला 15 वर्षी निहाल सिधौली स्टेशन से हुआ लापता। निहाल के परिवार वालों ने पुलिस को एप्लीकेशन देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी लेकिन कई दिन भी जाने के बाद भी निहाल का पता नहीं चल सका। परिवार ने बताया लखनऊ के मुंशी नगर कुर्सी रोड स्थित मदरसा इस्लामिया में निहाल पड़ता है। घर से मदरसा जाने के लिए निकाला था छात्र निहाल।