फुलवरिया: कटेया: फुलवरिया में 48 घंटे से बिजली गुल, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
फुलवरिया प्रखंड के मिश्र बतरहा बाजार सहीत आसपास के एक दर्जन गांवों में पिछले 48 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा। शनिवार की दोपहर दो बजे विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था की गुरुवार की देर रात से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। शुक्रवार की सुबह कुछ देर के लिए बिजली आई और कट गई।