महागामा क्षेत्र के गुदिया डकैता गांव के पास मोटरसाइकिल से गिरने के कारण एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक की पहचान डेविड मरांडी (उम्र 18 वर्ष), पिता बेटाराम मरांडी, निवासी तेलगामा गांव, बोआरीजोर प्रखंड के रूप में हुई है।घटना के संबंध में घायल युवक ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से ऊर्जानगर से महागामा की ओर आ रहा था। इसी दौरान सड़क पर बने गड्ढे में बाइक