भरतपुर: भरतपुर में स्मोकिंग से HPCL पाइपलाइन में लीकेज की मॉकड्रिल, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
भरतपुर के मोरोली कलां गांव में HPCL की टीम ने मॉक ड्रिल की, पाइप लाइन में लीक की सूचना पर HPCL की टीमें प्रशासन के अधिकारी, दमकल विभाग और मेडिकल की टीमें मौके पर पहुंची। धूम्रपान की वजह से लगी आग को दमकल के कर्मचारियों तुरंत बुझाया।