बांसजोर प्रखंड के कुलामारा डुमरमुंडा गांव स्थित खेल मैदान में झारखंड प्रदेश गोड़ आदिवासी महासभा के तत्वावधान में स्वजातीय बालक एवं बालिका वर्ग के बीच हॉकी एवं फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया गया, हॉकी मैच का बालक वर्ग के खेल का उद्घाटन मैच लोमबोई नवाटोली बनाम फरसापानी के बीच खेला गया, जिसमें लोमबोई नवाटोली 2-0 से विजयी रहें, मौके पर महासभा के उपाध्यक्ष बंधु मां