सीधी जिले के मडवास थाना अंतर्गत हिनौता तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक का निकला टायर बड़ी घटना होने से बाल-बाल बची अफरा तफरी का दिखा माहौल चालक ने मलिक को फोन से जानकारी देकर अवगत कराया जहां गुरुवार को 1:बजे मलिक मिस्त्री को लेकर पहुंचे जहां पर यह घटना बड़ी हो सकती थी लेकिन ड्राइवर के समझदारी के कारण सुरक्षित टायर निकालने के बाद गाड़ी को खड़ा किया गया