गंगोलीहाट: पाली गांव में गुलदार ने दिनदहाड़े युवक पर किया हमला
दिन दहाड़े गुलदार ने युवक पर बोला हमला युवक घायल।गंगोलीहाट के भेंरग पट्टी के पाली गांव में सोमवार को दिन दहाड़े नंदन सिंह उम घर से लगभग 100मीटर दूरी पर गांव की तरफ जा रहा था तभी पहले से ही घात लगाये हुए गुलदार ने हमला बोल दिया है तभी पास में मौजूद साधू राम और विनोद कुमार ने शोर मचाने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ।