बैहर: जन अभियान के तहत जल बचाने की पहल, गुराखारी नाले में 110 बोरियों से बोरी बंधान किया गया
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बैहर के तत्वाधान में 28 नवम्बर को ग्राम गुराखारी के नाले में 110 बोरियों से बोरी बंधान शुक्रवार लगभग शाम 3 बजे किया गया। मप्र जन अभियान परिषद बैहर द्वारा जल संगोष्ठी चौपाल व बोरी बंधान जैसे कार्य करके लोगों को जल के प्रति जागरुक किया जा रहा है कि न सिर्फ पानी बचाएंगे बल्कि दूसरों को जागरुक भी करेंगे, क्योंकि बिन पानी सब सून है। इ