तोपचांची: रामकुंडा होल्ट के पास ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत, गोमो-धनबाद रेलवे मार्ग पर हादसा
रामकुंडा होल्ट के समीप ट्रेन में कटकर अज्ञात की मौत,,,,, गोमो धनबाद रेलवे मार्ग के रामकुंडा होल्ट के समीप माथाटांड़ के पास गुरुवार के अहले सुबह अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई । घटना की सूचना के बाद तोपचांची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी करवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया ।