जलालपुर: चन्दैनी गांव के पास शव रखकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम, जमकर काटा हंगामा
शनिवार तीन बजे इल्तिफ़ातगंज मार्ग पर डम्फर चालक का शव रखकर परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन, कल सन्दिग्ध परिस्थितियों में हुई थी डम्फर चालक की मौत,मृतक डम्फर चालक के भाई ने डम्फर मालिक पर लगाया हत्या का आरोप,भाई ने डम्फर मालिक के विरुद्ध कोतवाली में दी तहरीर,चंदैनी के पास ग्रामीणों द्वारा किया गया प्रदर्शन,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,,