फतेहाबाद: डौकी के ग्राम कुंडोल में बाड़े में उपले थाप रही महिला की नौकर ने फावड़े से मारकर हत्या, आरोपी को हिरासत में लिया गया
Fatehabad, Agra | Nov 21, 2025 डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडोल में घरेलू नौकर ने एक साथ वर्षीय महिला की हावड़ा मारकर हत्या कर दी घटना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है वही उससे पूछताछ की जा रही है राजन देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी सीताराम अपने बाडे में शुक्रवार को उपले थाप रही थी तभी आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।