पानसेमल नगर के बृजधाम कालोनी में भगवान कष्टभंजन हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन भोजन प्रसादी वितरण के साथ आज रविवार को हुआ।गायत्री मंदिर से भव्य कलशयात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की शुरुवात हुई। भव्य मंदिर में जयपुर से लाई गई भगवान कष्टभंजन हनुमान की प्रतिमा एवं शिव परिवार की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई है।