ठाकुरगंगटी: ठाकुर गंगटी: पदेश्वरनाथ महादेव मंदिर में शिवलिंग स्थापना हेतु भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई
ठाकुर गंगटी मुख्यालय चौक के निकट स्थित पदेश्वरनाथ महादेव मंदिर में शिवलिंग की पुनर्स्थापना को ले3नवंबर सोमवार को4बजे ढोल,बाजे,ठाकुर परिवार,ग्रामीण,कलश यात्रियों के साथ भव्य निकली कलश शोभायात्रा।ठाकुर गंगटी,चमरू कापरी गंगटी,सदर गंगटी,चैजोरा,प्रखर मुख्यालय चौक,हरिपुर बहरमल, मंझकोला आदि का भ्रमण करने के बाद कोवा नदी में जल भरकर मंदिर में कलश स्थापित किया जाएगा