चौमूं: दिल्ली की रहने वाली युवती को चौंमू के युवक से इंस्टाग्राम पर प्यार, चौंमू थाने में गंजी शहनाइयां, फिर किया गया कन्यादान
Chomu, Jaipur | Nov 19, 2025 दिल्ली की रहने वाली युवती को चोंमू के रहने वाले एक युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद प्यार हो गया। करीब एक साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और प्रेमिका प्रेमी से मिलने के लिए चोंमू पहुंच गई। इसके बाद युवक पक्ष के लोग थाने पर पहुंचे वही युवती ने पुलिस के सामने कहा कि इस लड़के से शादी नहीं हुई तो मैं अपनी जान दे दूंगी।