लोहरदगा जिला सोमवार को भीषण ठंड की चपेट में रहा। कुहासा, शीतलहर और ओस के प्रकोप ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। सुबह करीब 6 बजे से घना कुहासा छा गया, जो करीब 9:30 बजे तक जिले को अपनी चादर में लपेटे रहा। दृश्यता इतनी कम थी कि पूरा शहर धुंध में डूबा नजर आया। ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या देर से शुरू हुई और सोमवार को खुलकर धूप भी नहीं निकल सकी।