सिसई: लावागांई के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना, 3 वर्षीय बच्चे की मौत
Sisai, Gumla | Nov 29, 2025 लावागांई के पास नेशनल हाईवे में सड़क दुर्घटना में 3 वर्षीय बच्चों की हुई मौत।सिसई थाना से जानकारी दी गई कि सिसई थाना क्षेत्र के रेड़वा पंचायत के लावागई बायपास रोड पर आज तीन वर्षीय आदित्य उरांव पिता रवि उरांव लावागई गांव निवासी अपने मां के साथ आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने जा रहा था। इस समय नेशनल हाईवे सड़क पार करने के दौरान आदित्य उरां