मौसम विज्ञान केंद्र, भोपाल द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 02 से 06 जनवरी तक शनिवार सुबह 11 बजे विदिशा जिले सहित ग्यारसपुर सिरोंज नटेरन बासौदा और आसपास के क्षेत्रों में घने से अत्यंत घने कोहरे (Dense to Very Dense Fog) की संभावना व्यक्त की गई है।जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने निर्देश दिए।