शुक्रवार को दिन के 11 बजे से दुमका के ए टीएम ग्राउंड में जिला क्रिकेट संघ की ओर से अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल एवं चयन प्रक्रिया शुरू हुई। अंडर-19 ट्रायल के लिए कुल 45 खिलाड़ियों ने अपना नाम पंजीकृत कराया था, जिनमें से चार खिलाड़ी पहले दिन उपस्थित नहीं हो सके। ट्रायल में शामिल शेष खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर 32 खिलाड़ियों का चयन किया।