सूर्य के उत्तरायण होने के साथ मकर संक्रांति का पावन पर्व क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सतधारा स्थित हिरन नदी के तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने परिवार सहित हिरन नदी के पवित्र जल में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई तथा भगवान सूर्य देव को अर्थ डे का प्रणाम किया।