रीठी रेलवे स्टेशन में पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हैं इससे मुसाफिरों को परेशानी हो रही है स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां प्लेटफार्म तो बने हैं लेकिन प्लेटफार्मों में जनसुविधाएं नहीं हैं कटनी बीना रेल खंड का रीठी रेलवे स्टेशन आसपास के जिलों के लिए भी खास माना गया है यहां पड़ोसी जिले पन्ना व दमोह के भी कई गांव रीठी रेलवे स्टेशन से जुड़े हुए है