बड़वाह नर्मदा घाट पर मां मेकल सेवा संस्था द्वारा प्रारंभ हुए सात दिवसीय मां नर्मदा जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन के पहले दिन सोमवार शाम 7 बजे से सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में आचार्य पंडित गिरजा शंकर अत्रे द्वारा मां नर्मदा की 108 दीपो से संगीतमय महाआरती की गई। उसके पश्चात प्रसिद्ध भजन गायक दिव्यांश पंड्या द्वारा नर्मदाष्टक की शानदार प्रस्तुति देने के बाद