क्षेत्रवासियों ने गन्ने से लोडिंग समस्त वाहनों को दिन की बजाय रात में परिवहन के लिए अनुमति देनी हेतु शासन प्रशासन से मांग की है, ताकि दिन में सुरक्षित तरीके से आवागमन किया जा सके, क्योंकि यह मार्ग NH 930 बालोद धमतरी का मुख्य मार्ग है, जहां दिन भर सैकड़ो की संख्या में मोटर गाड़ियां गुजरती है।