शामली: लिलौन में छत से धक्का देने के चलते महिला की मौत के मामले में आरोपियों पर केस दर्ज, सीओ सिटी ने दी जानकारी
Shamli, Shamli | Nov 19, 2025 शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलौन में मंगलवार की शाम बेटी की ससुराल में झगड़ा निपटाने के लिए पहुंची असारा बागपत निवासी महिला रूखसाना की मौत का मामला सामने आया था। दामाद समेत 4 लोगों पर छत से धक्का देने का आरोप लगाया गया था। बुधवार की दोपहर 3 बजे सीओ सिटी अमरदीप मौर्य ने बताया कि मृतक महिला के पति वकीलू से तहरीर प्राप्त कर केस दर्ज कर लिया गया है।