मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड के टेंगराहा परिहारी पंचायत स्थित देवेन्द्र धाम मंदिर परिसर में बुधवार को दोपहर करीब दो बजे से शाम चार बजे तक समाजसेविका प्रीति यादव ने कैंप लगाकर ठंड से बचाव के लिए जहां दर्जनों करीब, निशहाय, जरूरतमंद महिला पुरुष बुजुर्ग लोगों के बीच मानवता मिसाल पेश करते हुए अपने हाथों कंबल का वितरण किया।