एनएच 233 पर बसखारी के कटया पहलवान के निकट बुधवार 2 बजे के आसपास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।युवक अपाची से बलिया से बाराबंकी जा रहा था। जो कार की चपेट में आ गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी बसखारी पहुचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस की पहचान बलिया जिले के सराय भारती रसड़ा निवासी सिराज अहमद के रूप में हुई।