हंडिया: नर्मदा परिक्रमा पूर्ण करने पर सरपंच, उपसरपंच सहित परिक्रमावासियों का स्वागत
Handiya, Harda | Mar 9, 2025 हंडिया 9 मार्च 5 बजे नर्मदा परिक्रमा पर जाने का सिलसिला तो लगातार चली रहा है और परिक्रमा पूर्ण करने के बाद में हंडिया पहुंचे सरपंच लखन लाल भिलाला उप सरपंच शरण तिवारी और ग्रामीण संतोष तिवारी के द्वारा 15 दिन में नर्मदा की परिक्रमा पूर्ण करने के पश्चात वापस लौटे और उन्होंने भंडारे का आयोजन किया गया मां नर्मदा के नाम की प्रसादी बाती गई और समापन किया गया।