टाटीझरिया। बौधा के ग्रामीणों ने खुद ही कोड़ी-कुदाल उठा थामी पानी की धार जब अधिकारियों ने नहीं सुनी फरियाद। टाटीझरिया प्रखंड के बौधा डैम से निकलने वाली नहर की बदहाली देख जब विभागीय अधिकारियों ने आंखें मूंद लीं, तो किसानों ने खुद ही कमान संभाल ली। पानी की बर्बादी रोकने के लिए ग्रामीणों ने आपसी सहयोग और चंदा इकट्ठा कर नहर की मरम्मत का कार्य किया।