ओसियां: चेराई गांव के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन पलटा, मौके पर पहुंची पुलिस
Osian, Jodhpur | Nov 29, 2025 ओसियां थाना क्षेत्र के चेराई गांव के पास पांचला जाने वाले सड़क मार्ग पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन पलटी खा गया। सड़क मार्ग पर अचानक पशु आ जाने से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। वही वाहन में तीन जने सवार थे सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।