कायमगंज: गांव समैचीपुरचितार के ग्रामीणों ने गंगा नदी पार करने के लिए नाव की मदद से ट्रैक्टर को लादकर 2 धाराओं को पार किया
थाना शमशाबाद के गांव समैचीपुर चितार के ग्रामीणों ने गंगा नदी पार करने के लिए 1अनोखी नाव का निर्माण किया है। इस नाव की मदद से ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन भी गंगा की 2 धाराओं को आसानी से पार कर पा रहे हैं। नईम और नसरुद्दीन नाम के 2 चचेरे भाइयों ने ग्रामीणों के सहयोग से इस नाव को तैयार किया है।इस नाव के निर्माण से क्षेत्र के किसानों के लिए खेती करना आसान हो गया है।