शाजापुर जिले में 27 जनवरी को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है। जिले के कई गांवों में रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचने के बाद प्रभावित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग तेज कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार को एक दर्जन से अधिक गांवों के किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री तथा शाजापुर कलेक्टर नाम ज्ञापन दिया।