अमरकंटक से खाना खाकर लौट रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत ने पूरे जिले को गमगीन कर दिया है। रविवार शाम करीब 7 बजे हुए इस हादसे में चंद्रशेखर यादव (38 वर्ष), उनकी पत्नी प्रीति यादव (37 वर्ष), और दो मासूम बच्चे रेयांश यादव (8 वर्ष) व सीबी यादव (2 वर्ष) पानी में बह गए थे।घटना सजहा पुलिया की है, जहाँ चंद्रशेखर यादव पुल पर करने का प्रयास कर रहे थे ।