बरही: ग्राम बगैहा में ओवरलोड ट्रक ने तोड़ा बिजली का खंभा, बड़ी दुर्घटना टली
Barhi, Katni | Dec 1, 2025 बरही थाना क्षेत्र के ग्राम बग़ैहा में ओवरलोड करने विद्युत पोल को तोड़ दिया इस दौरान बड़ी दुर्घटना टल गई बताया जा रहा है कि ट्रक गांव से गुजर रहा था हाई टेंशन तार के विद्युत पोल को तोड़ दिया हलांकि इस दौरान बड़ी दुर्घटना टल गई ग्रामीणों ने मामले की सूचना विद्युत विभाग को दी और तुरंत लाइट बंद कराई गई।