चौथम: पुरानी हरदिया गांव में एक साथ उठी पति-पत्नी की अर्थियां, छाया मातम
खगड़िया और बेगुसराय के सीमावर्ती क्षेत्र रघुनाथपुर के पास एनएच 31 पर गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक दंपती की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दंपति चौथम प्रखंड अंतर्गत पुरानी हरदिया गांव का रहने वाला है। सड़क दुर्घटना में पुरानी हरदिया निवासी आत्माराम यादव और उनकी शिक्षिका पत्नी मीरा आर्या की दर्दनाक मौत हो गई थी। शनिवार की दोपहर दो बजे दोनों की अर्थियां निकली।