तोकापाल: नहीं मिला बाघ, ट्रेस करने के लिए वन विभाग ले रहा है सीआरपीएफ के ड्रोन की मदद, 50 से ज्यादा कर्मचारी तैनात
तोकापाल ब्लॉक के खंडियापाल इलाके में बीते तीन दिनों से बाघ की मौजूदगी के संकेत मिल रहे हैं। तीन दिन पहले जहां बाघ के पंजे का निशान दिखा था, वहीं मारेंगा इलाके में मंगलवार की सुबह मरे हुए मवेशी का शव मिला था । जिस तरह से मवेशी का क्षत-विक्षत शव मिला है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसका शिकार किसी जंगली जानवर ने किया है।