बिरसा विकासखंड के 250 उपभोक्ताओं के बिलों का लगभग ₹7 लाख का सरचार्ज माफ
Birsa, Balaghat | Nov 15, 2025 मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बालाघाट द्वारा निरंतर विभिन्न वितरण केंद्रों में शिविरों का आयोजन कर जिले के विद्युत उपभोक्ताओं का समाधान योजना अंतर्गत सरचार्ज माफ किया जा रहा है। कार्यपालन अभियंता बैहर लक्ष्मण सिंह वल्के ने शनिवार लगभग शाम 4 30 बजे बताया कि इस योजना अब तक बिरसा विकासखंड के लगभग 250 उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों का 7 लाख