मानपुर: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन गिद्ध गणना में मिले 300 से ज्यादा गिद्ध
Manpur, Umaria | May 3, 2024 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर श्री पीके वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर गर्मियों में पहली बार गिद्ध करना की गई है जिसमें गिद्धों की संख्या का आंकड़ा 300 के पार मिला है जो की बांधवगढ़ के लिए एक उपलब्धि है उन्होंने बताया कि 139 बीट में 500 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारियों के साथ ताला पतौर और खितौली और पनपथा कोर एरिया में यह गिद्ध गणना की गई