दुधि: शक्तिनगर में ग्रामीणों ने बीएचईएल कंपनी की गाड़ियों को रोका, धूल से परेशान होकर जताया आक्रोश, आंदोलन की दी चेतावनी
सोनभद्र के शक्तिनगर में धूल प्रदूषण से त्रस्त ग्रामीणों ने निजी कंपनी के भारी वाहनों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनटीपीसी के आवासीय परिसर और आसपास के इलाकों में मिलर, टैंकर, हाइवा और मिक्सर जैसे भारी वाहन अनियंत्रित गति से चल रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में धूल का गुबार छा रहा है।