सिकटा: सिकटा में छात्र-छात्राएं ठंड से कांपते हुए सुबह 6:30 बजे से पढ़ने को मजबूर
बेतिया के सिकटा मे छात्र छात्राए ठंड से कापते हुए पढ़ने आने को मजबूर है। बच्चे इस कड़ाके की ठंड में 6:30 बजे सुबह में पढ़ने आ रहे है। जी हां आप ठीक सुन रहे हैं। वर्ग 1 से 8 तक के बच्चे इस कड़ाके की ठंड में सुबह 6:30 बजे से 11:30 तक पढ़ाई करते हैं। मामला पश्चिमी चंपारण जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्लस टू सुगहा भवानीपुर सिकटा का है।