क्षेत्र के गांव सिंघावली से रूपवास के लिए संवेदक द्वारा बनाए जा रहे सड़क के निर्माण को ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण डामरीकरण नही करने के विरोध में ग्रामीणों स्थानीय ग्रामीण थान सिंह कुशवाह के नेतृत्व में देर शाम को प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहले तो संवेदक के द्वारा सड़क को पूरी तरफ से रूपवास तक नही खोदा गया है।